Hindi, asked by rajanip506, 6 months ago

अपने मित्र को दिपावली पर शुभकामनाएँ देते हुए संदेश लिखा गया​

Answers

Answered by sk36926933960
13

I hope this answer is helpful for you

Attachments:
Answered by SirYogesh
1

प्रिय मित्र

मै तुमहारा मित्र XYZ आशा करता हु की तुम ठीक ठाक होगे और चाचा चाची भी कुशल पुर्वक होंगे। मै यहा स्कुशल पुर्वक हुँ।

इस दिवाली मुझे छूटी नही मिल पायी है तो सोच रहा था की अपने सभी सगे-संबंधियो को पत्र द्वारा बधाई दे दूँ ।

मेरे मित्र तुमको भी देपावली की बहुत बहुत बधाई हो इस दिवाली हम सब की भगवान से यही प्रथना है की जिस तरह वो रावण को मार कर राक्षस जाती का अन्त किया था ठीक उसी तरह इस साल corona virus का भी इस दुनिया से नाम खत्म कर दें।

इस साल के कारण पुरा विश्व बहुत नुक्सान मे ग्या है।

अतः तुमसे भी यही निवेदन है की घर से बाहर मत निकलना और अपने भाईयो बहनो को भी बाहर निकलने से मना करना।

चाचा चाची को मेरा प्रणाम बोलना छोटे भाई बहन को मेरा खुब प्यार

देना ।

तुम्हरा प्रिय मित्र

XYZ

Similar questions