अपने मित्र के दादाजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पत्र लिखिए
Answers
Explanation:
बी 55/4
चंद्र-विहार
नई दिल्ली - 110041
प्रिय सखी नीतू ,
मुझे यह सुनकर बहुत दुःख हुआ कि तुम्हारे दादा जी का उनकी अस्थमा की बीमारी के चलते निधन हो गया l मैं जानती हूँ कि तुम अपने दादा जी के कितने करीब थी और तुम उन्हें कितना याद करती होगी लेकिन सखी तुमने उनकी बीमारी के समय उनकी हालत भी तो देखी है वे कैसे सांस लेते हुए हांफने लगते थे l वे अपनी बीमारी से कितना परेशान थे l
अब तुम यही सोच लो कि जो हुआ उससे उनका जीवन सुधर गया क्योंकि वे अपनी बीमारी से बहुत परेशान रहते थे l
मैं समय मिलते ही तुमसे मिलने आउंगी और तब तक के लिए मैं आशा करती हूँ कि तुम अपना और होने परिवार के सब सदस्यों का ध्यान रखोगी l
तुम्हारी सखी
गोपी
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
ग्रीष्म अवकाश के दौरान अपनी दिनचर्या को व्यक्त करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/3862457
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
17 दिसंबर 20XX
मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ की तुम्हारे दादाजी की उनके मधुमेह के बीमारी के चलते उनकी मृत्यु हो गई मुझे याद है कि हम उनसे पिछले महीने ही मिले थे और उनका व्यवहार सबसे अच्छा था वह कभी किसी को नहीं डांटते थे और सब उनके व्यवहार के बारे में जानते थे मैं तुम्हारे दादाजी के शोक मैं तुम्हारे साथ हूं तुम अपने माता पिता को बोलना कि वह घबराए ना क्योंकि जीना मरना सब ईश्वर के हाथ में होता है उसमें ना हम कुछ कर सकते हैं ना कोई और तुम्हारे दादा जी बहुत ही अच्छे इंसान थे जैसे धरती पर अच्छे इंसान चाहिए होते हैं उसी तरह ईश्वर को भी अच्छे इंसानों की जरूरत होती है ईश्वर तुम्हारे दादा जी की आत्मा को शांति दे ऐसी मेरी कामना है
तुम्हारी प्रिय मित्र
क . ख . ग
Explanation:
if you need any help ask me I'll tell you all the best for your future
regards Avni Singh