Hindi, asked by mamathamahaveer860, 1 day ago

अपने मित्रों की दादी जी के निधन पर उसे सहानुभूति परिपूर्ण एक शदूधाजली संदेश लिखिए

Answers

Answered by arpitaarya9876
3

Answer:

आप की दादी की मृत्यु का दुखद समाचार मिला । मुझे तो पहले विश्वास ही नहीं हो रहा था क्योंकि मै अभी पिछले हफ्ते ही उनसे मिला था । उस समय वह एक दम स्वस्थ थी । उनका अचानक स्वर्ग वास आप के परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है । मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार वालों को सहनशक्ति दे ।दुख की इस घडी में हम सब आप लोगों के साथ हैं । मित्र यद्यपि यह आप के परिवार के लिए यह बहुत बडी क्षति है पर यह अपने बस में नहीं है । जो इस दुनिया में आया है उसे एक दिन जाना ही पडेगा ।यही सत्य तथा शाश्वत है । उनका मिलनसार स्वभाव तथा प्रिय स्वभाव उन्हें श्रदेय बना दिया है ।

Explanation:

mark me Brainlist

Similar questions