Hindi, asked by jains8359, 2 months ago

अपने मित्र को उनके पुत्र बुध का असमय मृत्यु होने पर शोक प्रकट करते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by nehaverma63
0

बेहतरीन शोक संदेश और गहरे श्रद्धांजलि मैसेज का उदाहरण - कुछ चीज़ें मनुष्य के हाथ में नहीं होती, उन्ही में से एक है किसी की मृत्यु। किसी क़रीबी के निधन का दुःख असहनीय होता है। ऐसे में आप अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुये 'शोक सन्देश' भेज कर उनके दुःख को कुछ हद तक कम कर सकते हैं जिन्होंने अपने किसी खास को खोया है।

अच्छे कार्य करने वालो के निधन पर लोगों के समूहों द्वारा यथोचित श्रद्धांजलि भी दिया जाता है और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की जाती है।

इससे आप उन्हें यह अहसास भी दिला सकते हैं कि इस कष्ट के लम्हों में आप उनके साथ हैं। टेक्नोलॉजी की दुनिया में, कोई संदेश देने या लेने के लिये बहुत लोकप्रिय हो चुके है क्योंकि यह संचार का सबसे अच्छा साधन है। निचे यहाँ पर कुछ व्हाट्सऐप शोक संदेश शब्द और फोटो सहित दिया गया है।

Similar questions