Hindi, asked by sahni29, 9 months ago

अपने मित्र को
उसके गृह प्रवेश पर बधाई पत्र लिखा​

Answers

Answered by shishir303
0

अपने मित्र को उसके गृह प्रवेश पर बधाई पत्र लिखो।

दिनाँक : 26 मई 2022

प्रिय मित्र संकल्प,

आज ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। तुमने बताया कि तुम्हारे पिता ने नया घर लिया है और परसों तुम्हारे नये घर की गृह प्रवेश पूजा है। मैं तुम्हारे इस नए घर के लिए तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। तुमने गृह प्रवेश पूजा में मुझे बुलाया है, लेकिन कुछ कारणों से मैं नहीं आ पाऊंगा। मेरी तरफ से तुम्हें नए घर की हार्दिक बधाई। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, यह नया घर तुम्हारे लिए जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए।

तुम्हारा मित्र,

रंजन

#SPJ3

Answered by roopa2000
0

 Answer:

अपने मित्र को उसके गृह प्रवेश पर बधाई पत्र लिखो।

Explanation:

दिनाँक : 9 जून 2022

प्रिय मित्र अंशिका,

आज ही  मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ है ।  जैसा की तुमने बताया कि तुमने नया घर लिया है और कल तुम्हारे नये घर की गृह प्रवेश पूजा रखी गई है। मैं तुम्हारे इस नए घर के लिए तुम्हें तहे दिल से हार्दिक बधाई देती हूँ। तुमने गृह प्रवेश पूजा में मुझे बुलाया है, और मैं अपने पुरे परिवार के साथ आऊँगी। मेरी तरफ से तुम्हें नए घर की हार्दिक बधाई। मेरी ईश्वर से हमेशा प्रार्थना है,कि यह नया घर तुम्हारे लिए जीवन में ढेर सारी कामयाबी और खुशियां लाए।

तुम्हारी मित्र,

शोभिका

Similar questions