Hindi, asked by VASUDHASHARMA1600239, 9 months ago

अपने मित्र को उसके जन्मदिन पर उपस्थित न हो पाने का कारण बताते हुए पत्र लिखो l

please write some important points according to class 8...no need to write full leter​

Answers

Answered by ompirkashsingh8933
1

Explanation:

खोरा कॉलोनी

दिल्ली

दिनांक - 25/8/20

प्रिय - (friend)

कैसे हो ? तुम्हे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए| मैं तुम्हारे जन्मदिन पर पहुंचकर तुम्हें शुम्भकामनाए देना चाहता था| पर अगले दिन गणित की परीक्षा होने के कारण मैं परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिसके कारण मैं नही आ सका।

मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन के लिए उपहार देना चाहता था, पर उस दिन न पहुंच पाने के कारण मैं तुम्हें उपहार नही दे पाया। अब, मैं तुम्हारे उपहार को डाक से भेज रहा हूँ। उपहार मे मैं तुम्हे तुम्हारी पसंदीदा किताब भेज रहा हूँ |

मेरी ईश्वर से यही कामना हैँ कि तुम अपनी कक्षा में अव्ल आओ। चाचा जी और चाची जी को मेरा नमस्कार कहना और

बहन को ढेर सारा प्यार।

तुम्हारा मित्र

(अपना नाम)

Mark me as Brainlist...

Similar questions