Hindi, asked by utkarshraj3, 5 months ago

अपने मित्र को विदेश जाने पर मंगलकामना व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखिए ||






Answers

Answered by hanuhomecarepr72
4

Explanation:

27, बड़ा बाजार,

बिसौली

दिनांक : 25.09.2015

प्रिय मित्र पंकज,

सप्रेम नमस्ते ।

तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ है । यह जानकर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुई कि इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने के लिए तुम अमेरिका जा रहे हो । तुमने समय और अवसर का लाभ उठाकर अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए एक सही निर्णय लिया है ।

मेरी शुभकामनाएँ सदैव तुम्हारे साथ हैं । मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करूँगा कि तुम सफलता के शिखर पर पहुँचो । तुम हमसे बहुत दूर जा रहे हो । इस बात का दु:ख अवश्य है परंतु उससे कहीं अधिक प्रसन्नता इस बात की है कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जब तुम पुन: स्वदेश लौटोगे तो तुम्हारी शिक्षा और अनुभव का लाभ देश को मिलेगा । यह तुम्हारे लिए ही नहीं अपितु हम सभी के लिए गर्व की बात होगी

चाचा जी व चाची जी को मेरा सादर प्रणाम कहना ।

पुन: यात्रा की समस्त मंगलकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

सुबोध चौहान

hopefully it will work ☺️☺️

Similar questions