Hindi, asked by PariJoya, 5 months ago

. अपने मित्र को विदेश यात्रा की शुभकामना देते हुए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
5

▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

15-बी, अद्वैत अपार्टमेंटस

कुवेंपु नगर

मंगलूरू – 01

दिनांकः 20 अगस्त, 2018

प्रिय मित्र तीर्थराज सप्रेम नमस्कार

आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम कम्प्यूटर की वेब साइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आये हो। अब तुम इस प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हो। इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

मुझे भरोसा है कि तुम इस प्रतियोगिता में भी अवश्य विजयी रहोगे। लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प की भावना तुम में कूट-कूट कर भरी है। अपना तथा अपने देश का नाम ऊँचा करो।

एक बार पुनः मंगलमय यात्रा के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ।

शुभकामनाओं सहित

तुम्हारा अनिल

सेवा में,

तीर्थराज

271, दूसरा ब्लाक

राजाजीनगर,

बेंगलूर – 560 010.

▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

Answered by ishan013053
1

Answer:

Explanation:

Answer:

५४ कुशलगंज

करोलबाग , नई दिल्ली

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय अनुराग कश्यप

मैं कुशलता से हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊंगा । इस बात से मुझे बहुत खेद है । मुझे पता है तुम्हें भी इस बात से तकलीफ पहुंची होगी । लेकिन क्या करूं मेरी वार्षिक परीक्षा आने वाली है । जिस दिन तुम्हारा जन्मदिन है उसी दिन मुझे पटना जाना होगा । इस कारण बस मैं तुम्हारे जन्मदिन पर नहीं आ पाऊंगा । मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । साथ में ढेर सारा प्यार । ईश्वर करें तुम्हारी लंबी आयु हो । तुम हमेशा स्वस्थ रहो । ईश्वर तुम्हें हमेशा खुश रखे । मैं अगली बार तुम्हारे जन्मदिन पर जरूर आऊंगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

Similar questions