अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित 'अर्थ डे ' कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संरक्षण के विषय पर दी गई जानकारी को पत्र के माध्यम से साझा कीजिए ।
Answers
अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित 'अर्थ डे ' कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संरक्षण के विषय पर दी गई जानकारी को पत्र के माध्यम से साझा कीजिए ।
मोहित ,
23 डी सेक्टर न्यू शिमला |,
शिमला |
प्रिय मित्र ,
हेल्लो मोहित कैसे हो ? आशा करता हूँ की तुम ठीक होगे | आज मैं पत्र में तुम्हें अपने विद्यालय में आयोजित 'अर्थ डे ' कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संरक्षण के बारे में समझाया | 22 अप्रैल को' अर्थ डे मनाया जाता है | अर्थ डे बनाने उद्देश्य लोगों को पृथ्वी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए मनाया जाता है | हमें अपने पृथ्वी को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है | वतावरण को प्रदूषण से बचाना होगा | जल का संरक्षण करना होगा | जल का हमेशा सदुपयोग करना होगा | यदि पृथ्वी नष्ट हो गई तो हम सब भी नष्ट हो जाएँगे | हम सब को अपने वातावरण और पर्यावरण को साफ-सुथरा रखना होगा |
अपना ध्यान रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र |
रमन |