Hindi, asked by Yeduvpz6671, 1 year ago

अपने मित्र को विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगीता में विजयी घोषित होने का वन करते हुए पत्र लिखिए

Answers

Answered by AbsorbingMan
14

५/१,ब्लॉक रोड

पुणे


दिनांक


प्रिय मित्र,


आशा है तुम कुशलमंगल हो ।जैसा की मैंने तुम्हें बताया था की हमारे विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता हुई थी जिसमे मैंने भी हिस्सा लिया था ।तुम्हें ये जान कर अति प्रसन्नता होगी की मुझे भाषण प्रतियोगीता में विजयी घोषित किया गया है ।मैंने तो कभी सोचा न था ,मेरे तो पैर जमीन पर नहीं लग रहे।मैं तुम्हें जल्दी ही अपनी भाषण प्रतियोगिता की वीडियो भेजुंगा ।

अपना ख्याल रखना ।तुम्हारे माता - पिता को मेरा प्रणाम।


तुम्हारा मित्र


चाँद

Answered by parashrammahawar111
1

ए-३/९३,करोल बाग

नई दिल्ली

दिनांक-२०/३/२०२१

प्रिय राहुल

स्नेह स्मृति।

मैं परिवार सहित सकुशल हूं। पिछले कई दिनों से तुम्हें पत्र लिखने की सोच रहा था, परंतु विद्यालयों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में व्यस्त होने के कारण पत्र ना लिख सका। इस पत्र के द्वारा मैथ में भाषण प्रतियोगिता के बारे में बता रहा हूं।

5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के 10 प्रतियोगी थे। मेरा विषय था-'विज्ञान और मानव'। इस प्रतियोगिता में विषय का चुनाव, विषय में तारक तारक सरल भाषा, ऋषि अनुकूल आवाज में उतार-चढ़ाव आदि के आधार पर मुझे विजयी घोषित किया गया।

प्रथम घोषित किए जाने पर मेरी खुशी का ठिकाना ना रहा। इस समय तुम्हें सूचित करना चाहता था, किंतु दूरी अधिक होने से ना कर सका। आज पत्र लिखकर तुम्हें साथ अपनी खुशियां बांट रहा हूं।

पत्र का जवाब सिविल देना और अपनी गतिविधियां भी बताना। तुम्हारे पति के इंतजार में।

तुम्हारा मित्र

साहिल कुमार।

Similar questions