अपने मित्र पर पत्र लिखे हिंदी में लिखे
Answers
मित्र को पत्र
12/24 करोल बाग
केशव नगर
नयी दिल्ली
नवम्बर 10, 2018
प्रिय मित्र,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूं कि तुम भी कुशल मंगल होगी। पिछले महीने तुम्हारा पत्र मिला पर विद्यालय वरिसिकोत्सव के कारन मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख पायी। आज ही वरिसिकोत्सव का कार्यक्रम समाप्त हुआ है तो मैंने सोचा तुम्हे पत्र लिख दूँ। यह वरिषकोत्सव मेरे लिये सदैव ही प्रिय होगा क्योंकि मुझे पहली बार विद्यालय के सर्वश्रेस्ठ विद्यार्थी के लिए सम्मानित किया गया है |
तुम्हारी प्यारी मित्र
xyz
Answer:
कानपुर
दिनांक : - 20/7/2020
विषय:मेरा दोस्त
मेरा दोस्त बहुत अच्छा है। वह हर जरूरत में मदद करता है क्योंकि यह कहा जाता है कि 'एक दोस्त की जरूरत है एक काम के समय ही'। मेरा दोस्त मेरी जरूरत में मदद करता है ।
मुझे लगता है कि मेरा दोस्त और मैं हमेशा साथ रहते हैं।
तुम्हारा दोस्त
वेदंक मिश्रा