अपने मित्र रवि को परीक्षा के सफलता प्राप्त करने के लिए पत्र लिखिए
Answers
उत्तर :
प्रिय मित्र रवि ,
नमस्कार ,
मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि तुमने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है | तुम बहुत खुश होगे क्योंकि तुमने रात भर पढ़ाई के लिए मेहनत जो की थी | मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम और भी अधिक मेहनत करोगे | मैने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था|
यह खुशखबरी हमारे एक मित्र कृष्ण ने दी थी | मैं यह सुनकर मै बहुत खुश हुआ | मैं तुम्हारे इस समाचार को सुनने का कब से इंतजार कर रहा था | मुझे विश्वास है कि तुम आगे चलकर इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे |
पत्र के इंतजार में |
. तुम्हारा मित्र
कृष्णा सिंह
Explanation:
i hope answer will be helpful to you
अजमेर रोड जयपुर ,
24-3-2021
प्रिय वीरेंद्र,
उच्च माध्यमिक परीक्षा में तुम्हारी असाधारण सफलता के लिये मुझे बहुत ही खुशी हुई है। यह वास्तव में उच्च कोटि की सफलता है।मैं तुम्हें इस बिशेष सफलता के लिए बधाई देता हूं। आखिर तुम्हारे सब प्रकार के प्रयास को सिरमोर सफलता मिली। इसके बाद तुम्हारा क्या करने का विचार है? मैं तुम्हे शीघ्र ही मिलने की कोशिश करूंगा।
तुम्हारा,
______