Hindi, asked by stumaria905, 1 month ago

अपने मित्र से मोबाइल पर बातें करते समय की गई बातों को लिखिए​

Answers

Answered by CBSEGuru
1

   \huge \red{{ \dag \:  \:  संवाद :}}

(फोन की घंटी बजती है, और सरताज फोन उठाना है)

राहुल - नमस्ते मित्र क्या कर रहे हो?

सरताज - कुछ नहीं मित्र! भाई के साथ खेल रहा था।

राहुल - सरताज, परीक्षा तो समाप्त हुई। अब तो महीने किस तरह कटेंगे?

सरताज - अरे पिताजी ने कहा है कि वह छुट्टियों में मुझे आठवीं का सारा कार्य पहले ही करवा देंगे।

राहुल - यह तो सही है। चलो मां बुला रही है! बाद में बात करूंगा।

सरताज - ठीक है!

 \\

Similar questions