Hindi, asked by sadhanavp20, 6 months ago

अपने मित्र /सहेली को जिला दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष्य मे बधाई देते हुए पत्र लिखीए​

Answers

Answered by lokhndesarika
87

Explanation:

दिनांक 4 जनवरी 1949

जिला पुणे

विद्यालय मंदिर सोसाइटी 245

तुम्हारा प्रिय मित्र

विषय -अपने मित्रों को जिला दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने के उपलक्ष में बधाई देता ।

प्रिय मित्र अजय मुझे यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि तुम जिला दौड़ प्रतियोगिता प्रतियोगिता में पहले आए और अपना पुरस्कार प्राप्त किया इस उपलक्ष में मैं तुम्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं यह बधाई सिर्फ मुझे नहीं तो मेरे असर व परिवार से है मुझे उत्सुकता है कि तुम मेरी भेट कब लोगे और मेरे प्रश्न पत्र का उत्तर कब दोगे

मुझे यह उत्सुकता है कि तुम कब आओगे और हमारे यहां मिठाई दोगे मुझे अपने मित्र पर बहुत गर्व है कि तुम जिले में प्रथम आए और ऐसी ही का कार्य करते रहना और आगे बढ़ते रहना यह मेरी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है और मेरे परिवार से तुम्हें आशीर्वाद मैं

तुम्हारा मित्र

देव

Answered by bharatdoke0
5

Explanation:

hope its helpful

mark me as brainlist

pls follow

Attachments:
Similar questions