Hindi, asked by TULSIlalkeshwar, 9 months ago

अपने मित्र/सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर निमंत्रित करने वाला पत्र लिखो​

Answers

Answered by stuti9364
21

Answer:

दिनांक - 13 अगस्त 2020

प्रिय मित्र कौशिकी,

सप्रेम स्नेह,

मैं यहां पर अच्छी तरह से हूँ और तुम कैसे हो? मुझे मालुम है कि दीपावली पर तुम्हारे विद्यालय में लंबी छुट्टियां पड़ने वाली हैं। मेरी भी लंबी छुट्टियां पड़ेंगी। तुमने दीपावली पर कहाँ जाने का कार्यक्रम बनाया है। मैं चाहता हूँ कि तुम दीपावली की ये छुट्टियाँ मेरे साथ मेरे घर पर बिताओ। तुम्हारे मम्मी-पापा मुझे अच्छे से जानते हैं इसलिये वो तुम्हें मेरे घर आने की अनुमति अवश्य ही दे देंगे। तुम आ जाओगे तो बड़ा मजा आयेगा। मैं मेरे छोटे बहन-भाई और तुम हम चारों मिलकर दीपावली की छुट्टियों में खूब धमाल करेंगे। अभी दीपावली को दो माह बाकी हैं तुम ट्रेन का टिकट बुक करा लो, और पत्र द्वारा मुझे अपने आने के कार्यक्रम की सूचना दे देना। अंकल-आंटी को प्रणाम कहना।

तुम्हारे इंतजार में,

तुम्हारा दोस्त....

स्तुति दिव्या

Similar questions