अपने मित्र सहेली की दीपावली की छुटटियों में अपने घर निमंत्रित करने वाला पत्र लोखो
Answers
Answer:
परीक्षा भवन,
अबस।
दिनांकः 12 जुलाई 2019
प्रिय सहेली कखग,
सप्रेम नमस्कार।
तुम्हारा पत्र कल ही प्राप्त हुआ, पढ़कर बहुत खुशी हुई। जब से तुम्हारे पापाजी का यहां से स्थानान्तरण हुआ, और तुम चली गई तब से तुम्हारी बहुत याद आती हैं। मैने इस वर्ष बहुत मेहनत करके अध्ययन किया हैं और आशा करती हूं कि तुमने भी सदैव की तरह इस वर्ष भी अच्छी मेहनत की होगी।
मिलना और बिछुड़ना प्रकृति का नियम हैं जिस पर हमारा कोई बस नहीं हैं, लेकिन मैं सदैव तुम्हें याद करती हूं। पिछली दीपावली हमने साथ मनाई थी। मैं चाहती हूं कि तुम इस दीपावली को भी हमारे साथ मनाओं।
आशा करती हूं कि तुम मेरा यह निवेदन जरूर स्वीकार करोगी। चाचाजी और चाचाजी को मेरा चरण स्पर्श कहना।
तुम्हारी अभिन्न सहेली
य़रल।