अपने मित्र तथा उनके पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखें
Answers
Answered by
1
For eg :-
पश्चिम विहार
नई दिल्ली--३४२५६
प्रिय _______
मैं बिल्कुल दावे के साथ कह सकता हूं कि तुम स्वस्थ एवं मस्त हो। सामने दिवाली आ रहा है। जिसे हम दीपों का उत्सव भी कहते हैं। यह त्यौहार तुम्हारे जीवन को भी जगमग दीपों की तरह उज्जवल कर दें।
माता लक्ष्मी की कृपा सदा के लिए तुम्हारे जीवन में बनी रहे। ढेर सारी शुभकामनाएं एवं प्यार के साथ तुमको एवं तुम्हारे पूरे परिवार को मेरे परिवार एवं मेरे ओर से शुभ दिवाली।
तुम्हारा यार
________
Similar questions