Hindi, asked by meeshumathur01, 1 year ago

अपने मित्र या संबंधी (नाना-नानी, दादा-दादी, मामा-मामी आदि) को अपनी किसी कला का वर्णन
करते हुए (जो आपने इस लॉकडौन में सीखी हो ) पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by nksinha36
4

ABC

दिनांक =7 मई 2020

प्रिय मित्र,

मैं यहां कुशल रहते हुए तुम्हारी कुशलता की मंगलकामना करती हूँ। आज मेरे अचानक से पत्र लिखने का कारण यह है कि मैं तुम्हें लॉकडाउन में अपने दिनचर्या के बारे में बताना चाहती हूँ। मैं रोज़ सुबह 5:00 बजे उठती हूँ। फिर मैं अपने बाल्कनी या छत पर जा कर दो घंटे योग करती हूँ। फिर मैं दातुन से निपटकर नहा लेती हूँ। नहाने के बाद भोजन करती हूँ।

फिर मै आराम करने के बाद पढ़ती हूँ। फिर खेलती हूँ। फिर कुछ देर पढ़ने के बाद भोजन कर सो जाती हूँ।

तुम्हारी मित्र

ABC

Similar questions