अपने मन पसंद किसी एक सुंदर कावता का संकलन करके लिखो।
Answers
Answered by
3
Answer:
हिंदी कविता....
सपनो की उड़ान ....
तू कुछ कर अलग, तू कुछ बन अलग,
तभी तो नाम कमाएगा!!
सपनो का है यहां ऊंचा आसमान,
तू कुछ सोच अलग इस दुनिया से,
भरना है तुझको लंबी उड़ान,
तभी तू ऊंचा बन पाएगा।।
माना राहों पे आएगी मुश्किलें हज़ार,
तू संघर्ष कर, आगे बढ़,
तभी तो सपना साकार कर पाएगा।।
तू कुछ कर अलग, तू कुछ बन अलग,
तभी तो नाम कमाएगा,
पंख होंगे तेरे भी मजबूत,
जब तू सपनो में साहस भर पाएगा,
तू गिर, हज़ार बार गिर, फिर से उठ खड़ा हो,
तभी तो सपनों में उड़ान भर पाएगा।।
तू संघर्ष कर, तू आगे बढ़,
तभी तो नाम कमाएगा!!
तू कुछ कर अलग, तू कुछ बन अलग,
तभी तो नाम कमाएगा!!
जीवन में सफलता मिलेगी तुझे भी।।।।
Similar questions