CBSE BOARD X, asked by shivanigaddam64, 6 months ago

अपने मनपसंद विषथ पर एक निबंध लिखिए please please please please send fast​

Answers

Answered by pratikbhargav431
0

Answer:

हमारे पाठ्यक्रम में कई विषय होते हैं, जिसमें से कुछ विषय हमें उबाऊ लगते है, तो कुछ को हम बिना रूके बिना थके घंटो तक पढ़ सकते है, ऐसे ही विषय को प्रिय विषय की संज्ञा दी गयी है। जहां कइयों को गणित बहुत रूलाती है, तो वहीं कुछ को गणित से खेलने में बड़ा मजा आता है। ये हमेशा एक-सा नहीं रहता, समय और रूचि के अनुसार उम्रभर बदलता रहता है, जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हमारी आवश्यकताएं बदलती जाती है, उसी के अनुरूप हमारे शौक और पसंद भी बदल जाते है। यहां हम ‘मेरा प्रिय विषय’ पर छोटे तथा बड़े दोनों प्रकार के शब्द सीमाओं में बंधे निबंध उपलब्ध करा रहे हैं, आप अपनी आवश्यकतानुसार चुन सकते हैं।

Answered by tanejakca
0
शिक्षा कैसी हो
हाल ही में भारत सरकार के अथक प्रयासों से एक नई शिक्षा प्रणाली बनाई गई है उमीद करनी चाहिए की यह प्रणाली हमारे देश के युआ ओ की रोककर की समाया का समाधान कर सके कभी फिर ऐसा न हो डिग्री लेकर रहरी ही लगानी पाडे
Similar questions