Hindi, asked by rushikeshshingne304, 3 months ago

४. अपने नौकर के साथ आपके व्यवहार' को ८-१० वाक्यों में स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shrastigupta58
1

Answer:

रिश्ता नौकर और मालिक का

जिस तरह से सामाजिक ढांचा चरमरा रहा है, उसी तरह मालिक व नौकर के रिश्तों की गरिमा, तालमेल और पारस्परिक सम्मान की भावना का हृस हो रहा है

एक जमाना था जब मालिक और नौकर का रिश्ता वही होता था जो राजा और प्रजा का. तब जीवन बहुत सरल और सादगी वाला था. नौकरों की बेसिक जरूरत खाना, कपड़ा और मकान ही होते थे. वह इन्हीं जरूरतों की पूर्ति के लिए नौकरी करता था.

नौकर अपने मालिक की बहुत इज्जत करता था. वह जमाना ही ऐसा था जब सभी वर्गों के लोग अपने कार्यक्षेत्र से और आमदनी से संतुष्ट रहते थे, कोई किसी से बराबरी नहीं करना चाहता था.

Similar questions