अपनी नानी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए
Answers
[/tex]
अपनी नानी जी को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए पत्र लिखिए I
[/tex]
दिल्ली, इंद्रपुरी रोड
दिनांक- 1 जनवरी 2021
मेरा प्रणाम नानाजी,
सबसे पहले आपको अपने जन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक बधाई I आप जियो हजारों साल I मैं आशा करती हूं आप कुशल मंगल है और मैं भी कुशल मंगल हो यहां I मुझे ज्ञात हुआ है कि आपका जन्मदिन बहुत ही अच्छे से आज रात में मनाया जाएगा और मैं इसके लिए बहुत ही खुश हूं क्योंकि आपका जन्मदिन मनाया जा रहा है I काश मैं भी वहां हो पाती लेकिन कोई बात नहीं बस आप अच्छे से का जन्मदिन मनाओ और मजे करो I आप ज्यादा मीठा मत खाना I
अब मेरी पढ़ाई का समय हो गया, इसलिए मुझे जाना होगा नानाजी मिलती हूं आपसे अगले पत्र में I
आपको एक बार फिर से अपने जन्मदिन की हार्दिक बधाई I
आपकी प्रिय नतनी
@itztalentedprincess
______________________________________