Hindi, asked by vansh961831, 4 months ago

अपनी नानी के घर जाने के लिए पत्र​

Answers

Answered by anushkakale
6

Answer:

माँ आज बहुत खुश दिख रही है। क्योंकि आज नानी का पत्र आया है। नानी ने हम सब को गर्मी की छुट्टियों मैं बुलाया है। राजू भैया का स्कूल भीं बंद हो जाएगा फिर हम सब नानी के घर जायेंगे।

पूजा तो उछल उछल कर घर में घूम रही थी और सब को बता रही थी कि हम नानी के घर जायेंगे। उसे नानी के घर जाना बहुत अच्छा लगता था।

नानी तरह तरह के पकवान बना के खिलाती थी और पूजा को बहुत प्यार करती थी। कभी गोदी में बिठा लेती तो कभी अपने साथ बाजार घुमाने ले जाती। कुछ भी मांगो कभी इंकार नहीं करती थी। कभी डांटती भी नहीं थी।

पूजा को नानी के घर जाना बहुत पसन्द है।

Similar questions