अपनी नानी को पत्र द्वारा बताओ की आप अपने पास पड़ोसियों से दूरी क्यूँ बनाए हुए हो
Answers
Answer:
अपनी नानी को पत्र द्वारा बताओ की आप अपने पास पड़ोसियों से दूरी क्यूँ बनाए हुए हो
Explanation:
किर्तिनाथ मिश्र
पेट्रोलियम पंप ,मलाड
मुंबई -52
दिनांक : 15/4/2020
आदरणीय नानी एवं नाना जी
सादर प्रणाम,
समाचार अच्छे हैं आशा करता हूँ कि आपलोग भी वहां सकुशल होंगे I नाना जी ! आपसे एक निवेदन है कि नानी के साथ हमारे घर अवश्य आइये क्यूंकि 13 मई से 14 जून तक हमारी गर्मियों की छुट्टियाँ रहेंगी I उसी बीच में 2 मई को मेरा जन्मदिन भी पड़ेगा आप समझ सकते हैं कि आपके और नानी के बिना मेरा जन्मदिन कैसा अधुरा रहेगा I कृपया आपलोग आ जाइये न I
हमलोग यहाँ बहुत मस्ती करेंगे I रीतू काफी शैतान होती जा रही है कुछ भी मम्मी को बोल देती है और मुझे डांट खिलाती है Iयहाँ कई मंदिर हैं I पार्क भी है हमलोग शाम को प्रतिदिन आपलोगों को घुमाने ले जायेंगे और आपलोगों के साथ खेलेंगे भी Iआइये और बताइए किस तारीख को आ रहे हैं Iहमलोग दिन गिन रहे हैं I देखिये! ना मत कहियेगा Iहमलोग यहाँ कुशल है आपलोग के आने की प्रतीक्षा है I
आपका ही प्यारा नाती -सौरभ
______________________________________
#ANSWER WITH QUALITY.....
FOLLOW ME FOR MORE GREAT ANSWERS.....
TQ...