| अपने निवास क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों के लिए थानाध्यक्ष को पत्र।
Answers
Patra -संपादक – अपने क्षेत्र में बढ़ते अपराध रोकने के लिए ।
सेवा मे,
संपादक ,
नवभारत टाइम्स ,
नई दिल्ली ।
महोदय,
मै आपके लोकप्रिय अखबार के माध्यम से हमारे शहर मे बढते अपराध की ओर उच्च अधिकारियो का ध्यान हमारी मुश्किलो की ओर ध्यान दिलाना चाहती हूं।
हमारे शहर मे अपराध दिनो दिन बढता जा रहे है । जिसके कारणवश हमारे शहर के लोग घर से निकल ने मे भी डर रहे है । हम इस बारे मे कई बार शिकायत कर चुके है । दावे तो बहुत करते है लेकिन अभी तक कोई बदलाव नजर नही आ रहा है।हमारे मोहल्ले मे तीन बच्चे अगवा कर लिए गए है,ज जिनका अभी तक कोई पता नही है।और बच्चे ने तो स्कूल जाना भी कम कर दिया है ।आशा है ,यह पढकर सरकार की कार्यप्रणाली मे कुछ सुधार आएगा ।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
नाम
स्थान
दिनांक.....
i hope it's helpful for you
please make my answer brainliest
Answer:
बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष को पत्र लिखिए.
Explanation:
सेवा में,
थाना अध्यक्ष,
हिंदुस्तान टाइम्स
नई दिल्ली
दिनांक- 1/3/21
विषय - बढ़ते हुए अपराधों के लिए पत्र |
महोदय,
मैं आपकी लोकप्रिय अखबार के माध्यम से हमारे शहर में बढ़ते हुए अपराधों की सूचना देना चाहती हूं । पिछले कुछ समय से हमारी कॉलोनी मयूर विहार फेस - 1 में अपराधों की संख्या बढ़ती जा रही हैIप्रतिदिन कोई ना कोई घटना बढ़ती जाती है ।कुछ दिनों से यहां कुछ अजनबी लोग घूम रहे हैं जिनके कारण कुछ लोगों को असुरक्षित महसूस हो रहा हैक्योंकि आजकल बहुत सूचनाएं मिल रही है कि आजकल अजनबी लोग छोटे-छोटे बच्चों को उठाकर ले जाते हैं |तथा यहां अंधेरे के समय महिलाओं के गहने भी छीन लिए जाते हैं तथा बच्चे डर के मारे स्कूल जाने से भी डरते हैं ।आपसे निवेदन है कि इन लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा इन्हें पकड़ लिया जाए |आशा है आप इस क्षेत्र मैं बढ़ते हुए अपराधों पर नियंत्रण लगाकर यहां के लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करें |
धन्यवाद,
भवदीय
क, ख, ग
नई दिल्ली