Hindi, asked by prabhat2418, 1 month ago

अपने नए मित्र के बारे में बताते हुए अपने बड़े भाई को पत्र लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
946

Answer:

⚘ अनौपचारिक पत्र का प्रारूप :-

  •  (प्रेषक-लिखने वाले का पता)
  •  दिनांक …
  •  संबोधन …
  •  अभिवादन …
  • पहला अनुच्छेद …(कुशल-मंगल समाचार)
  •  दूसरा अनुच्छेद …(विषय-वस्तु-जिस बारे में पत्र लिखना है)
  •  तीसरा अनुच्छेद …(समाप्ति)
  •  प्रापक के साथ प्रेषक का संबंध
  •  प्रेषक का नाम …

\rule{300}{3}

⚘ आवश्यक पत्र :-

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

@LoveYouHindi

सठियांव

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

दिनांक - 22 मार्च 2021

\rule{200}2

प्रिय बड़े भईया,

सादर प्रणाम!

मैं यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ ।आशा है कि आप भी और माँ और पिताजी की कुशल-मंगल होंगे। जैसाकि आप जानते हैं मेरा विद्यालय और छात्रावास में अब मन लग गया है | यहाँ का शिक्षा का स्तर काफी अच्छा है और छात्रावास के अनुशासन के कारण मेरी पढाई और खेलकूद दोनों नियमित हो गए हैं | इसका मुझे काफी लाभ मिल रहा है | एक अच्छे मित्र की कमी थी वो भी दो सप्ताह पहले पूरी हो गयी |

मेरा नये मित्र का नाम अनिल है | वह आजमगढ़ से ही हैं ,उसने भी अभी कुछ दिनों पहले ही विद्यालय में प्रवेश लिया है | उनका अपने अनुशासित जीवन, हंसमुख स्वभाव जैसे अनेक गुणों ने मुझे अत्यधिक प्रभावित किया है | वह किसी भी परिस्थिति में मेरी सहयता के लिये तत्पर रहता हैं। मैं ऐसा मित्र पाके बहुत ही प्रशन्न हूँ।

आज के पत्र में इतना ही,शेष बातें अगले पत्र में | माँ और पिता जी को मेरा प्रणाम कहिएगा तथा पत्र का नियमित जवाब देते रहियेगा।

\rule{200}2

आपका प्यारा भाई

@LoveYouHindi

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Answered by itztalentedprincess
41

न्यू दिल्ली, इंदिरा रोड

दिनांक 14 सितंबर

प्रिय बड़े भईया,

सादर प्रणाम!

पहले मैं आपको यह बता दूं कि मैं भी यहां कुशल मंगल हूं और आशा करती हूं आप भी वहां कुशल मंगल है I जैसा कि आप जानते हैं कि मेरा नया विद्यालय में एडमिशन हो गया है और मैंने कल विद्यालय जाना आरंभ कर दिया है I और मुझे विद्यालय बहुत अच्छा लगा वहां के छात्र-छात्राएं भी अच्छे से व्यवहार करते हैं, और शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं अच्छे से शिक्षा देती है आदि और मैं यह पत्र इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैं इतना बताता चाहती हूं कि मैंने एक नया मित्र बनाया है नए विद्यालय में और वह मित्र बहुत ही अच्छा है उसका नाम है "निशांत" वह मुझे अच्छी अच्छी बातें बताता है और बहुत अच्छे से बातें करता है और वह दूसरों की सहायता भी करता है I उसने भी अभी कुछ दिनों पहले ही विद्यालय में प्रवेश लिया है | मुझे ऐसे ही मित्र की आवश्यकता थी जो अब पूरी हो गई है I अब मुझे कुछ नहीं चाहिए I और मैं अपने मित्र निशांत को पाकर बहुत ही प्रसन्न हूं और मुझे उसके अलावा कोई मित्र नहीं चाहिए भविष्य में भी I

अच्छा आप मुझे पढ़ाई करना है इसलिए आज से पत्र में बस इतना ही फिर जल्दी मुलाकात होगी अगले पत्र के साथ I

आपकी प्यारी बहन

@itztalentedprincess

______________________________________

Similar questions