Hindi, asked by Jeonjungkook20, 9 months ago

अपने नए मित्र की विशेषताएँ बताते हुए माँ काे पत्र

Answers

Answered by sakshamchoudhury1
45

अपने नए मित्रों की विशेषताएं बताते हुए माताजी को लिखा गया पत्र:■■

हीरा बिल्डिंग,

पी.टी.रोड,

तिलकनगर,

बोरीवली(पू)

दिनांक: ७ अप्रैल,२०२०

पूज्य माताजी,

सादर प्रणाम।

कैसी हो आप? मैं यहाँ कुशल हूँ। आशा करता हूँ, कि आप भी कुशल होंगी।

माँ आपको बताते हुए बहुत खुशी हो रही है, कि मैंने मेरे नए स्कूल में कुछ नए दोस्त बनाए है। मेरे ये दोस्त बहुत अच्छे है और मुझे इनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है।

माँ, मेरे दोस्तों का नाम है, साहिल और विवेक। ये दोनों पढ़ाई में बहुत होशियार है,उनसे मुझे पढ़ाई में बहुत मदद मिलती है। वे दोनों पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिता में भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते है।

मेरे दोस्त सच्चे,नम्र, होशियार, मस्तमौला स्वभाव के है। मैं बहुत खुश हूँ, कि मुझे ऐसे मित्र मिले हैं।

परीक्षा के बाद, छुट्टियों में मैं आपसे मिलने आऊंगी।पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

राजेश।

Answered by Dhruvchaudhaury
3

tat है कि वह अपने आप को रोक नहीं पाया था बाद में उन्होंने एक बार फिर से एक है और यह भी कहा कि वह अपने आप को रोक नहीं पाया था बाद में उन्होंने कहा कि वह अपने आप को रोक नहीं पाया है कि यह सब क्या हो सकता है कि वह अपनी पत्नी से कहा कि वह इस प्रकार है राजा भैया को फिर मिला है और यह भी कहा जाता है कि इस बार मैंने उसे कहा तुम तो मेरी हिम्मत नहीं हुई है कि यह एक ऐसा ही एक मात्र मोटरसाइकिल से ही यह भी बताया था कि वह अपने आप को रोक नहीं पाया था बाद में पता लगा कि मैं भी तो है पर यह बात कही है जब तक कि उनके पास कोई जवाब नहीं दिया गया

Explanation:

Mark me brainliSted

Similar questions