Hindi, asked by neetubadani1122, 1 year ago

अपने नए‌ विद्यालय के बारे में अपनी दादी जी को बताते हुए संवाद लिखिए।

Answers

Answered by mdzainulaabedin330
2

Explanation:

here is your answer dude

Attachments:
Answered by PravinRatta
0

अपने नए विद्यालय के बारे में दादी को बताते हुए संवाद निम्नलिखित प्रकार से लिखें

मैं: दादी, अब मैं नए विद्यालय में आ गया हूं। पुराने स्कूल से निकल कर अब नए विद्यालय में प्रवेश लिया हूं।

दादी: अच्छा, किस स्कूल में तुमने प्रवेश लिया है?

मैं: दादी, अब मैं जी डी पब्लिक स्कूल पटना में पढूंगा।

दादी: पुरानी स्कूल अच्छी नहीं थी क्या को तुमने उसे छोड़ दिया। तुम तो उसकी बहुत बड़ाई करते थे, लेकिन अब क्या हो गया जी तुमने वो स्कूल ही छोड़ दिया?

मैं: दादी, इस स्कूल में कक्षा आठवीं तक ही पढ़ाई होती थी। नए विद्यालय में कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई होगी।

दादी: अच्छा, फिर अपने स्कूल के बारे के बताओ

मैं: मेरा स्कूल बहुत बड़ा है, इसके तीन मुख्य इमारत हैं। बड़े जमीन में फैले इस स्कूल में एक बड़ा सा खेल मैदान हैं जहां हम सभी बच्चे खेलते हैं। मेरे विद्यालय में एक बड़ा सा पुस्तकालय है जहां अनेक तरह की किताबें हैं।

दादी: वाह, फिर तो बहुत अच्छा स्कूल है तुम्हारा। खूब में लगा के इस नए विद्यालय में पढ़ाई करना तथा अपने सपने को पूरा करना।

Similar questions