Hindi, asked by ayeshajabeen7674, 1 year ago

अपने नए विद्यालय के बारे में अपने दादी को बताते हुए पत्र लिखिये

Answers

Answered by Anonymous
65

Answer:

अपने नए विद्यालय के बारे

में अपनी दादी जी को बताते हुए पत्र

आदरणीय दादीजी

सादर प्रणाम

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी स्वस्थ और ठीक-ठाक होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मैंने नए विद्यालय में दाखिला लिया है । और मेरा नया विद्यालय बहुत ही अच्छा है । यहां पर खेलने के लिए प्लेग्राउंड , खाने के लिए कैंटीन , पढ़ने के लिए लाइब्रेरी , प्रयोग के लिए प्रयोगशाला , ड्राइंग करने के लिए ड्राइंग रूम , और बहुत बड़ा असेंबली है , मेरा स्कूल बहुत बड़ा है ,‌ मेरे विद्यालय में बहुत सारे शिक्षक है , मेरे नए विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुत ही अच्छे हैं । यह मेरे स्कूल की विशेषताएं हैं । शेष बातें मिलने पर ।

आपका प्रिय पोता

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by singhprateeksha33
14

परीक्षा भवन

कोटा (राजस्थान)

21 फरवरी 2022

आदरणीय दादीजी

सादर चरण वंदना

मैं कुशलता से हूं और आशा करती हूं आप भी स्वस्थ और ठीक होंगी। दरअसल में इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहती हूं कि मैंने नए विद्यालय में दाखिला लिया है और मेरा नया विद्यालय बहुत अच्छा है। यहां के शिक्षक बहुत अच्छे हैं और इनकी संख्या भी ज्यादा है। मेरा स्कूल बहुत बड़ा है, यहां खेलने के लिए प्लेग्राउंड, खाने के लिए कैंटीन, पढ़ने के लिए लाइब्रेरी, प्रयोग के लिए प्रयोगशालाएं, तैरने के लिए पूल और बहुत बड़ी असेंबली है। यह मेरे नए विद्यालय की विशेषताएं हैं। शेष बातें मिलने पर।

आपकी प्रिय पोती

प्रतीक्षा

Similar questions