Hindi, asked by chopadeharshada, 1 day ago

अपने नए विद्यालय के बारे में मित्र से पत्र लिखिए​

Answers

Answered by XxPsychoticAngelxX
2

 \huge{\underline{\underline{\tt{ \pink{A} \orange{n} \red{s} \green{w}\purple{e} \pink{r} \blue{:} }}}}

56/3 दक्षिण पुरी 

दिल्ली 

10 अप्रैल 2014 

प्रिय तेजस्विनी, 

सस्नेह नमस्ते! आशा है तुम सब कुशलपूर्वक होंगे। हम भी नए शहर, नए घर और नए विद्यालय से तालमेल बैठाने की कोशिश में लगे हैं। शहर और घर में तो लखूनऊ से विशेष अंतर नहीं है किंतु विद्यालय के तौर-तरीके अपने स्कूल से बहुत अलग हैं। मेरी तरह तुम्हें भी कुछ अजीब लगेगा कि यहाँ सप्ताह में केवल एक दिन ही हमारी कक्षा की प्रार्थना सभा होती है। लेकिन एक दिन में ही पूरे पाँच दिनों की कसर निकल जाती है। प्रार्थना-सभा लगभग 45 मिनट की होती है जिसमें प्रार्थना-गीत, मुख्यसमाचार, प्रेरक-विचार के बाद बारी-बारी से हर कक्षा की किसी एक विषय को चुनकर प्रस्तुतियाँ करनी होती हैं। इस सप्ताह हमारी कक्षा की बारी थी और हमने 'लड़का-लड़की एक समान' विषय चुना था। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि मैंने एक छोटी नाटिका का आलेख तैयार करने के साथ उसमें प्रमुख भूमिका भी निभाई थी। सबसे प्राप्त प्रशंसा से मुझे प्रोत्साहन मिला। मेरे नए मित्र कौशल ने स्वरचित कविता का वाचन किया। यहाँ लड़के और लड़कियों में लखूनऊ की तरह दूरी नहीं है। हम सब आपस में खूब मिलजुल कर रहते हैं, बातें करते हैं-मस्ती करते हैं। 

तुमसे मिलकर गप्पे मारने का दिल करता है। शायद ग्रीष्मावकाश में हम दादा-दादी से मिलने लखूनऊ जाएँगे। शेष फ़िर कभी। अपने माता जी, पिता जी को मेरा सादर नमस्कार और नन्हीं नेहा को प्यार! 

तुम्हारी अपनी 

शुचि

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Answered by singhbrijesh25
0

Answer:

Explanation:

your answer is down here. HOPE IT HELPS

Attachments:
Similar questions