Hindi, asked by tapasrimallick9267, 10 months ago

अपने नए विद्यालय के बारे में दादी मां को एक पत्र लिखिए

Answers

Answered by harsh3097
14

Explanation:

पूज्यनीय दादी मां ,

सादर प्रणाम l

हम सब यहाँ सकुशल मंगल हैं l आशा करता हूँ आप सब भी वहाँ सकुशल मंगल हैं l दादी मां आज मैं आपको अपने नये विद्यालय के बारे में बताना चाहता हूँ l मेरा विद्यालय काफी बड़ा है l इसमें बहुत सारी कक्षायें हैंl वे काफ़ी बड़ी-बड़ी हैंl विद्यालय के प्रांगण में एक बहुत बड़ा खेल का मैदान भी है और चारों ओर हरे -भरे बड़े बड़े पेड़ भी हैं l विद्यालय के अंदर एक बहुत बड़ा पुस्तकालय भी है, जिसमे विभिन्न प्रकार की पुस्तकें रखी हुई हैंl सारे शिक्षक और शिक्षिका गण बच्चों से बहुत प्यार करते हैं l मैं अपने नये विद्यालय से बहुत ही प्यार करता हूँ l

दादी मां आप अपना ख्याल रखियेगा l बड़ों को मेरा प्रणाम और छोटों को मेरा प्यार l

आपका प्यारा पोता,

क ख ग

Similar questions