अपने नए विद्यालय की जानकारी देते हुए मित्र को पत्र ।
Answers
Answer:
Explanation:
23, सरदार वल्लभाई पटेल रोड,
सेक्टर 39,
कोलकाता
दिनांक 12 अगस्त 2020
प्रिय मित्र,
क्या हाल है? मुझे उम्मीद है कि आप ठीक हैं और बाकी सभी भी ठीक हैं। इस पत्र में मैं अपने नए स्कूल में शामिल होने के बारे में लिखने जा रहा हूं।
हुगली नदी के पास मेरा नया स्कूल है, इसलिए हम ताजी हवा को आसानी से सूंघ सकते हैं। मेरे स्कूल के सामने एक प्रकृति पार्क भी है। यह बहुत बड़ा है। इसके अलावा, वहाँ 3 विधानसभा गेंदों, 3 कोडांतरण उद्यान और 100 से अधिक कमरे हैं। एक नवसिखुआ के रूप में, मैं कभी-कभी मध्य मार्ग में खो जाता हूं। यह एक भुल भुलैया की तरह है | मुझे उम्मीद है कि मुझे कक्षाओं तक जाने वाले सभी रास्तों की भी आदत है।
आपके नए स्कूल के बारे में क्या? मुझे उम्मीद है कि एक मेरा इतना ही है? उम्मीद है आपसे जल्द बात होगी।
तुम्हारा मित्र,
_______
२०६, प्रकाश निकेतन,
गांधी मार्ग,
भावनगर,गुजरात
९ अक्टूबर,२०२०
प्रिय मित्र,
सस्नेह नमस्ते।
बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र लिख सकी। तुम कैसी हो?आशा हैं तुम पुर्णरूप से स्वस्थ होंगी। जैसा की तुम्हें पता है, मैने एक नए विद्यालय मे प्रवेश लिया है। मेरा विद्यालय एक शांत जगह पे स्थित हैं। यह बहुत ही बड़ा है। यह १५ एकड़ मे फैला एक आई.सी.एस.सी स्कुल हैं। यहाँ सिर्फ पढ़ाई ही नही खेल,नृत्य,संगीत की कक्षाऐ भी नियमित रूप से होती हैं।यहाँ कुल मिलाकर १०० कमरे हैं।
इतना ही नही सखी यहाँ सभी शिक्षक अपना काम बहुत ही अच्छे से करते हैं। प्रधानाचार्य महोदय खुद सबका निरीक्षण करती हैं।
आशा करती हुँ, तुम्हें मेरा नया विद्यालय अच्छा लगा होगा।
तुमसे जल्द ही भेंट होगी।तुम्हारी माता एवं पिता को मेरा प्रणाम। छोटी को स्नेह।
तुम्हारी प्रिय सखी,
आरोही