Hindi, asked by neetuabroluthra9144, 1 year ago

अपने नगर के जलापुर्ति अधिकारी को पर्याप्त और नियमित रूप से पानी न मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए |

Answers

Answered by sy4894506
100

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय,लालचौक, अंधेरी वेस्ट

मुंबई ४५६७८०


दिनांक--०१-०३-२०१८


विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।


महोदय,


मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।


मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।


यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।


पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।


आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।


धन्यवाद।


सुरेश पाटिल

स्थानीय वासी।


Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/2817721#readmore

Answered by naincysachan
38

Answer :

सेवा में,

क्षेत्रीय जल आपूर्ति अधिकारी,

नगर निगम ________

_________ (पता)

महोदय,

सविनय निवेदन ये हैं की हमारे घर के नलो में पीने का पानी गंदा और बदबूदार आ रहा हैं। मैं ______ (मोहल्ले का नाम) का निवासी हूँ। जो पानी को पीने हमारे घर के नलों में आ रहा है उसे पीने और अन्य किसी प्रयोग में भी लेने से हमारा स्वास्थय खराब होने का डर हैं | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।

धन्यवाद सहित।

प्रार्थी

Similar questions