अपने नगर के जलपुरती अधिकारी को पर्याप्त और नियमित रूप से पेयजल न मिलने की शिकायत करते हुए पत्र लिखिए।
Answers
hyy mate ✌️
सेवा में,
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,
शास्त्री नगर पालिका ,
शिमला ।
दिनांक : 12-02-2017
शिमला 171001
विषय : नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही|
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विनोद कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी नियमित रूप से जल की आपूर्ति नहीं की जा रही के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में बताना चाहता हूँ| शहर में बीते दो माह से जल संस्थान द्वारा जल नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा | जिसके कारण हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है | पानी पीने के लिए भी खरीदना पढ़ रहा है | मेरा आपसे विनम्र प्रार्थना हैं की आप इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की कृपा करें | आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय,
विनोद कुमार
सी.पी.आर.आई कॉलोनी
शिमला|
23-03-2019
hope it will help you ❣️❣️❣️