Hindi, asked by Sneha1119, 1 year ago


अपने नगर की नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी को एक आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें अपने
स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित किया गया hindi letter help friends ​

Answers

Answered by bhatiamona
81

अपने नगर की नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी को एक आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें अपने स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित किया गया :

सेवा में ,

मुख्य अध्यक्ष ,

नगरपालिका ,

नगर निगम शिमला |

विषय : स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए नगरपालिका को पत्र

महोदय ,

                  सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश कुमार है | कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं अपने मोहल्ले की स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | हमारे  मोहल्ले सफाई करने कोई भी कर्मचारी नहीं आता है | कूड़ा सड़कों और नालियों में भरा रहता है | चारों तरफ़ बदबू फैली हुई | कूड़े आस-पास जानवर घुमे रहते है | हम सभी का आना-जाना मुश्किल हो गया है | यदि कूड़ा ऐसे पड़ा रहा तो हम सब बीमार हो जाएँगे |

      अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके । आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  

धन्यवाद।  

भवदीय ,

रमेश कुमार |

शिमला |      

Answered by erick5678
10

Answer:

सेवा में ,

मुख्य अध्यक्ष ,

नगरपालिका ,

नगर निगम शिमला |

विषय : स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए नगरपालिका को पत्र

महोदय ,

                 सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश कुमार है | कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं अपने मोहल्ले की स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | हमारे  मोहल्ले सफाई करने कोई भी कर्मचारी नहीं आता है | कूड़ा सड़कों और नालियों में भरा रहता है | चारों तरफ़ बदबू फैली हुई | कूड़े आस-पास जानवर घुमे रहते है | हम सभी का आना-जाना मुश्किल हो गया है | यदि कूड़ा ऐसे पड़ा रहा तो हम सब बीमार हो जाएँगे |

     अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके । आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  

धन्यवाद।  

भवदीय ,

रमेश कुमार |

शिमला |

Explanation:

सेवा में ,

मुख्य अध्यक्ष ,

नगरपालिका ,

नगर निगम शिमला |

विषय : स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए नगरपालिका को पत्र

महोदय ,

                 सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम रमेश कुमार है | कनलोग में रहता हूँ | इस पत्र के माध्यम से मैं अपने मोहल्ले की स्वच्छता के संबंध में ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ | हमारे  मोहल्ले सफाई करने कोई भी कर्मचारी नहीं आता है | कूड़ा सड़कों और नालियों में भरा रहता है | चारों तरफ़ बदबू फैली हुई | कूड़े आस-पास जानवर घुमे रहते है | हम सभी का आना-जाना मुश्किल हो गया है | यदि कूड़ा ऐसे पड़ा रहा तो हम सब बीमार हो जाएँगे |

     अतः प्रार्थना है कि हमारे मोहल्ले की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके । आशा हैं की आप हमारी प्रार्थना पर ध्यान देते हुए इसका जल्द ही उचित समाधान करेंगे।  

धन्यवाद।  

भवदीय ,

रमेश कुमार |

शिमला |

Similar questions