Hindi, asked by akshayamahadevan60, 1 month ago

अपने नगर के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में 'खाने की वस्तुओं में मिलावट' की घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कीजिए|

Answers

Answered by Anonymous
37

Answer:

प्रीत विहार,

नई दिल्ली -११००११

दिनांक -१६/११/२०१८

सेवा में ,

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम

नई दिल्ली

विषय : खाने पिने की वस्तु में मिलावट

श्रीमान,

मै शुभम जोशी प्रीत विहार का रहने वाला हूँ । वर्तमान कुछ दिनों से यहाँ के लोगो का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन ख़राब होता जा रहा है । अधिक जांच करने पर मुझे पता चला की इसका मुख्य कारण यहाँ के खाने पिने की वस्तुओ मै की जाने वाली मिलावट है । इस कारण से लोगो का स्वास्थ्य बहुत ख़राब हो चूका है तथा वे बिभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है जैसे दस्त , बुखार, कमजोरी । इस कारण मै आपसे निवेदन करना चाहूंगा की आप इसकी कड़ी जांच कीजिये तथा इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाये ।

आशा है मेरा सुझाव आपको पसंद आया होगा तथा आप इसे ध्यान में रखकर आप कार्य करेंगे।

भवदीय

I hope it is useful for you

Answered by cshaurya378
5

Answer:

प्रीत विहार,

नई दिल्ली - ११००११

दिनांक - 16/11/2018

सेवा में,

स्वास्थ्य अधिकारी

नगर निगम

नई दिल्ली

विषय : खाने पिने की वस्तु में मिलावट

श्रीमान,

मै शुभम जोशी प्रीत विहार का रहने वाला हूँ । वर्तमान कुछ दिनों से यहाँ के लोगो का स्वास्थ्य दिन प्रतिदिन ख़राब होता जा रहा है। अधिक जांच करने पर मुझे पता चला की इसका मुख्य कारण यहाँ के खाने पिने की वस्तुओ मै की जाने वाली मिलावट है । इस कारण से लोगो का स्वास्थ्य बहुत ख़राब हो चूका है तथा वे बिभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो रहे है जैसे दस्त, बुखार, कमजोरी। इस कारण मै आपसे निवेदन करना चाहूंगा की आप इसकी कड़ी जांच कीजिये तथा इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाये ।

आशा है मेरा सुझाव आपको पसंद आया होगा तथा आप इसे ध्यान में रखकर आप कार्य करेंगे।भवदीय

Similar questions
Math, 1 month ago