अपने नगर के थाना अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर मोहल्ले में चल रही जुवा खोरी की जानकारी दीजिए और उपयोग कदम उठाने का अनुरोध कीजिए हिन्दी मे
Answers
अपने नगर के थाना अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर मोहल्ले में चल रही जुवा खोरी की जानकारी दीजिए और उपयोग कदम उठाने का अनुरोध कीजिए :
सेवा में ,
श्रीमान थाना अध्यक्ष ,
विकास नगर थाना ,
शिमला |
विषय :- लिखकर मोहल्ले में चल रही जुवा खोरी की जानकारी देने के लिए पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन यह है की मेरा नाम मोहित है मैं विकास नगर में रहता हूँ |
मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे मोहल्ले में आए दिन जुवा खोरी चल रही है | कुछ आदमी पेड़ के नीचे बैठ कर जुवा खेलते है | आए दिन लड़ाई-झगड़ा करते है | यह एक गलत आदत है , जिसके कारण इसका असर मोहल्ले के बच्चों में पड़ रहा है |
मैं आपकी सहायता प्राप्त करना चाहता हूं और अनुरोध करता हूं कि कृपया विषय में मेरी एफ.आई.आर. पंजीकरण करें। इस के रोकने के लिए कदम उठाएं |
धन्यवाद,
आपका आभारी,
मोहित
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला ,
171001 ,
8 मार्च, 2021 |