Hindi, asked by hariaomeven, 3 months ago

अपने नगर में पोस्ट मास्टर को एक पत्र लिखकर डाकिए पोस्टमैन द्वारा डाक वितरण ना किए जाने की शिकायत कीजिए​

Answers

Answered by tannudhoke67
25

Answer:

सेवा में,

श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,

केशव नगर,

आगरा (उ॰ प्र॰) ।

महोदय,

मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र केशव नगर में विगत दो महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।

इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।

अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।

धन्यवाद सहित,

भवदीय

विकास गोस्वामी

58ब, केशव नगर,

आगरा

दिनांक : 12-04-2021

Answered by bhatiamona
9

अपने नगर में पोस्ट मास्टर को एक पत्र लिखकर डाकिए पोस्टमैन द्वारा डाक वितरण ना किए जाने की शिकायत कीजिए​

सेवा में,  

मुख्य पोस्ट मास्टर,  

छोटा शिमला डाकघर,  

शिमला 171001

हिमाचल प्रदेश  

विषय:  पोस्टमैन द्वारा डाक वितरण ना किए जाने की शिकायत

महोदय,

    सविनय निवेदन यह है मेरा नाम नितिन कुमार है | मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों  के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ  पत्र मिलते  भी नहीं है।  यहाँ का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता है | हमने उससे कई बार प्रार्थना भी की है कि पत्रों का वितरण ठीक ढंग से किया करें | कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।

सधन्यवाद।

भवदीय,

नितिन वर्मा ,  

सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग ,

दिनांक- 3-09-2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/6613950

Write a letter to the Postmaster for change of address.

Similar questions