Hindi, asked by arunmundhra9838, 4 months ago

अपने नगर विकास प्राधिकरण के सचिव को अपनी कालोनी के विकास के लिए पत्र लिखिए ।
 \please \: answer \: this \: question \:  \\ no \:   spaning \:  answer \: \: correctly \: wrong \: answer \: would \: be \: reported ...

Answers

Answered by lakshaysoni01279473
1

Answer:

प्रिय मित्र!

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।महोदय,

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।महोदय,मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कालोनी में रहता हूँ। मेरी कालोनी का नाम पालिका प्लेस है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, पर हमारी कालोनी का विकास कार्य अभी भी रुका हुआ है। रास्ते में बड़े-बड़े खड्डे अभी तक खुदे हुए हैं। कालोनी की बाहरी दीवार का कार्य भी अधूरा है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस वजह से काम होने के बावजूद रात को बाहर निकलना मुश्किल होता है। घरों की दीवारों में सीलन आ रही है।

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।महोदय,मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कालोनी में रहता हूँ। मेरी कालोनी का नाम पालिका प्लेस है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, पर हमारी कालोनी का विकास कार्य अभी भी रुका हुआ है। रास्ते में बड़े-बड़े खड्डे अभी तक खुदे हुए हैं। कालोनी की बाहरी दीवार का कार्य भी अधूरा है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस वजह से काम होने के बावजूद रात को बाहर निकलना मुश्किल होता है। घरों की दीवारों में सीलन आ रही है। अतः, आपसे अनुरोध है कि हमारी कालोनी का विकास कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाए ताकि हम लोग शांति से अपनी जिन्दगी बिता सकें। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।महोदय,मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कालोनी में रहता हूँ। मेरी कालोनी का नाम पालिका प्लेस है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, पर हमारी कालोनी का विकास कार्य अभी भी रुका हुआ है। रास्ते में बड़े-बड़े खड्डे अभी तक खुदे हुए हैं। कालोनी की बाहरी दीवार का कार्य भी अधूरा है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस वजह से काम होने के बावजूद रात को बाहर निकलना मुश्किल होता है। घरों की दीवारों में सीलन आ रही है। अतः, आपसे अनुरोध है कि हमारी कालोनी का विकास कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाए ताकि हम लोग शांति से अपनी जिन्दगी बिता सकें। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।धन्यवाद,

प्रिय मित्र!आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।पता-----------------दिनांक--------------सेवा में,सचिव महोदय,नगर विकास प्राधिकरण,नई दिल्ली।विषय: कालोनी के विकास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र।महोदय,मेरा नाम रमेश चन्द्र है। मैं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई गई कालोनी में रहता हूँ। मेरी कालोनी का नाम पालिका प्लेस है। पिछले एक वर्ष से अधिक समय हो गया है, पर हमारी कालोनी का विकास कार्य अभी भी रुका हुआ है। रास्ते में बड़े-बड़े खड्डे अभी तक खुदे हुए हैं। कालोनी की बाहरी दीवार का कार्य भी अधूरा है। स्ट्रीट लाइट नहीं जलती। इस वजह से काम होने के बावजूद रात को बाहर निकलना मुश्किल होता है। घरों की दीवारों में सीलन आ रही है। अतः, आपसे अनुरोध है कि हमारी कालोनी का विकास कार्य शीघ्र ही आरंभ करवाया जाए ताकि हम लोग शांति से अपनी जिन्दगी बिता सकें। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।धन्यवाद,भवदीय,

लक्ष्य सेनी

अध्यक्ष

Similar questions