Hindi, asked by s22475avishnu01745, 23 days ago

अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताते हुए अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by chandanisingh1511
11

Answer:

Answer:पूज्य पिताजी।

सादर प्रणाम,

मैं यहाँ कुसल हूँ। और आशा करता हूँ कि आपलोग भी कुशल होंगे। कई दिनों से आपसे बात नहीं हुई थी, तो सोचा आपको अपना हाल सुना दूँ। मेरी पढ़ाई बोहोत अच्छी चल रही है। मैंने पुरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी शिक्षक मेरी बोहोत प्रसंशा करते हैं। अब मैं अपनी अगली परीक्षाओं की तैयारी में लग गया हूँ। और अपने सभी परीक्षाओं में प्रथम आने की कोशिश करूँगा।

आप कैसे हैं ? घर में और सब कैसे है ? प्रीतम की पढ़ाई कैसी चल रही है ? हमें पत्र भेजकर बताइयेगा। आप लोगों की बोहोत याद आती है। इस बार गर्मी की छुट्टी में आऊंगा। फिर हम सब घूमने के लिए कश्मीर जायेंगे।आज के लिए बस इतना ही। माताजी को मेरा प्रणाम दीजियेगा। और सभी घरवालों को मेरा प्यार।

आपका प्यारा पुत्र ।

सुमित।

Answered by sambit76
1

Explanation:

विद्योदय हाईस्कूल

दसवीं 'डी' विभाग

बेंगलूरु

मार्च 20, 2018

को सादर प्रणाम। मैं यहाँ अच्छा हूँ। आप सब कैसे हैं? पत्र लिखिए। इस पत्र के द्वारा मैं अपनी पढ़ाई के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ पिताजी | अप्रैल महीने में हमारी अंतिम परीक्षा होनेवाली है। उसके लिए सब तैयारियाँ कर रहा हूँ। पिछले हफ्ते में हमारी सिद्धता परीक्षा हुई। उसमें मैंने 92% अंक पाये है। अंतिम परीक्षा के लिए और भी खूब पढ़ रहा हूँ। उसमें 95% - 96% अंक पाने की कोशिश करूँगा। आप चिंता न करें। घर में पूज्य माताजी को मेरा सादर प्रणाम। प्रिय चंदना को मेरा शुभाशिष । अधिक समाचार के लिए आगे पत्र लिखूगा ।

धन्यवाद,

आपका

आज्ञाकारी पुत्र

अभिषेक

#SPJ2

Similar questions