अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताते हुए अपने दादा जी को एक पत्र लिखें।
Answers
अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताते हुए अपने दादा जी को एक पत्र लिखें।
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय दादा जी ,
नमस्ते दादा जी | आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे | मैं ठीक हूं, मुझे आपको अपनी ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में बताना चाहता हूँ | कोरोना महामारी के कारण हमारे स्कूल अभी तक नहीं लगे | हमारी कक्षाएं ऑनलाइन ही लग रही है | सुबह ही 9 बज़े हमारे कक्षा लग जाती है | कक्षा में स्कूल जैसा अच्छा नहीं लगता है | बहुत सी बाते समझ नहीं आती है | ऑनलाइन कक्षा के कारण हम पढ़ाई से जुड़े हुए है | इस बात की बहुत खुशी है | आप अपना ध्यान रखना , आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका पोता ,
आदित्य |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1955861
अपनी दादी जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखे
Answer:
your anwer is here
please mark me brainiliest
okkkk and please follow me also