Hindi, asked by Rock2416B, 7 months ago

अपनी ऑनलाइन शिक्षा के विषय में बताते हुए अपने दूर के चाचा जी को पत्र लिखिए । उन्हें बताइए कि आपके माता-पिता आपका किस तरह सहयोग करते हैं और आपका विद्यालय का कक्षा हुआ यह कार्य पूर्ण है


please help me my brothers and sisters ​

Answers

Answered by bhatiamona
65

अपनी ऑनलाइन शिक्षा के विषय में बताते हुए अपने दूर के चाचा जी को पत्र लिखिए । उन्हें बताइए कि आपके माता-पिता आपका किस तरह सहयोग करते हैं और आपका विद्यालय का कक्षा हुआ यह कार्य पूर्ण है |

1318, विकास नगर,

शिमला |  

दिनांक 19 जून , 2021 ,

नमस्ते चाचा जी ,  

                         चाचा जी , आशा करता हूँ कि आप सब गाँव में सब ठीक होगे | हम सब भी यहाँ पर ठीक है | आज मैं आपको पत्र में अपनी ऑनलाइन कक्षा के बारे में बताना चाहता हूँ | कोरोना महामारी के कारण हमारी कक्षाएं घर से ऑनलाइन लग रही है | मेरी कक्षा सुबह ही 9 बज़े लग जाती है | बीच में थोड़ी सी ब्रेक देते है | 2 बज़े खत होती है | ऑनलाइन कक्षा में सभी बच्चों की बारीआती है | मैम्म अच्छे से समझाती है |

    घर में मम्मी-डैडी बहुत साथ देते है | वह मुझे पढ़ाने में मेरी बहुत मदद करते है | वह मेरी पढ़ाई में मेरा सहयोग देते है | सुबह मुझे जगा देते है | मेरे साथ बैठते है | इस प्रकार घर में ही विद्यालय की कक्षा पुर्ण हो रही है | आप सब अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |

आपका भतीजा ,  

रोहित |

Answered by rukugu99
1

Explanation:

1318, विकास नगर,

शिमला।

दिनांक 19 जून, 2021,

नमस्ते चाचा जी,

चाचा जी, आशा करता हूँ कि आप सब गाँव में सब ठीक होगे। हम सब भी यहाँ पर ठीक है। आज मैं आपको पत्र में अपनी ऑनलाइन कक्षा के बारे vec H बताना चाहता हूँ। कोरोना महामारी के कारण हमारी कक्षाएं घर से ऑनलाइन लग रही है । मेरी कक्षा सुबह ही 9 बज़े लग जाती है। बीच में थोड़ी सी ब्रेक देते है | 2 बज़े खत होती है। ऑनलाइन कक्षा में सभी बच्चों की बारी आती है। मैम्म अच्छे से समझाती है।

घर में मम्मी-डैडी बहुत साथ देते है । वह मुझे पढ़ाने में मेरी बहुत मदद करते है । वह मेरी पढ़ाई में मेरा सहयोग देते है | सुबह मुझे जगा देते है। मेरे साथ बैठते है। इस प्रकार घर में ही विद्यालय की कक्षा पूर्ण हो रही है । आप सब अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा।

आपका भतीजा.

Rohit

Similar questions