Hindi, asked by sibakunu, 5 months ago

अपनी ऑनलाइन शिक्षा के विषय में बताते हुएअपने दूर के मामाजी को पत्र लिखिए। उन्हें बताइए कि आपके माता-पिता आपका किस तरह सहयोग करते है।​

Answers

Answered by Anonymous
14

Explanation:

अच्छे पत्र की विशेषताएँ-एक अच्छे पत्र में निम्नलिखित विशेषताएँ होती हैं-

पत्र की भाषा सरल, स्पष्ट तथा प्रभावपूर्ण होती है।

पत्र में संक्षिप्तता होनी चाहिए।

पत्र में पुनरुक्ति से बचना चाहिए, जिससे पत्र अनावश्यक लंबा न हो।

पत्र में सरल एवं छोटे वाक्यों का प्रयोग करना चाहिए तथा उनका अर्थ समझने में कोई कठिनाई न हो।

पत्र में इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए कि उसमें आत्मीयता झलकती हो।

एक प्रकार के भाव-विचार एक अनुच्छेद में लिखना चाहिए।

पत्र में धमकी भरे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

पत्र के माध्यम से यदि शिकायत करनी हो तो, वह भी मर्यादित शब्दों में ही करना चाहिए।

पत्र में प्रयुक्त भाषा से आडंबर या दिखावा नहीं झलकना चाहिए।

पत्रों के अंगों आरंभ, कलेवर और समापन में संतुलन होना चाहिए।mark as brilliant and take thanks for all question

Similar questions