Hindi, asked by ghareasha841, 5 months ago

अपने पिछले खत में मैंने कामों के अलग-अलग किए जाने का
कुछ हल बतलाया था। बिलकुल शुरू में जब आदमी सिर्फ शिकार
पर गुजर-बसर करता था, काम बंटे हुए न थे । हरेक आदमी शिकार
होगा और औरत घर में रहकर बच्चों और पालतू जानवरों की निगरानी
करता था और मुश्किल से खाने भर को पाता था । सबसे पहले मी
और औरतों के बीच में काम बँटना शुरू हुआ होगा; मर्द शिकार करता
-
करती होगी।
जब आदमियों ने खेती करना सीखा तो बहुत-सी नई-नई बाते
निकलीं । पहली बात यह हुई कि काम कई हिस्सों में बँट गए।
कुछ लोग शिकार खेलते और कुछ खेती करते और हल चलाते ।
ज्यों-ज्यों दिन गुजरते गए आदमियों ने नये-नये पेशे सीखे और उनमें
पक्के हो गए।
खेती करने का दूसरा अच्छा नतीजा यह हुआ कि गाँव
और कस्बे बने। लोग इनमें आबाद होने लगे । खेती के पहले लोग
इधर-उधर घूमते-फिरते थे और शिकार करते थे। उनके लिए एक
जगह रहना जरूरी नहीं था। शिकार हरेक जगह मिल जाता था। इसके
सिवा उन्हें गायों, बकरियों और अपने दूसरे जानवरों की वजह से
इधर-उधर घूमना पड़ता था। इन जानवरों के चराने के लिए चरागाहों
की जरूरत थी । एक जगह कुछ दिनों तक चरने के बाद जमीन
जानवरों के लिए काफी घास पैदा नहीं होती थी और सारी जाति को
दूसरी जगह जाना पड़ता था।
please give this any five questions in hindi who know that only give me please fast​

Answers

Answered by nandini0494
1

Answer:

खेती करणे के कोणसे दो अच्छे नतीजे है | ?

Answered by rohini178
0

सारी जाती को दूसरी जगह क्यू जाना पडता था?

Similar questions