अपने पालतू पशु या पक्षी से संबंधित कोई रोचक घटना पांच वाक्य में लिखें
Answers
Answered by
5
अपने पालतू पशु या पक्षी से संबंधित कोई रोचक घटना पांच वाक्य में लिखें :
मैंने अपने घर में कोई पशु या पक्षी नहीं पाला है | इन्हें अपनी आजादी से जीवन जीने का उतना ही हक होता है , जितना हम मनुष्य को |
मैं अपने कमरे की खिड़की में पक्षियों के लिए एक पानी और दाने रखती हूँ |
एक कौआ रोज सुबह मुझे जगाता है और सुबह रोटी मांगता है |
वह रोज मुझे जगाने आता है | वह दिन में तीन बार आता है |
मैं उसका इंतजार करती हूँ |
कौआ खिड़की के पास आकर बच्चों की तरह आवाज निकाल कर बताता है कि मै आ गया हूँ , मुझे खाना दो |
मुझे कौआ बहुत पसंद है | मैंने उसे पाला नहीं है , पर वह मेरे परिवार के सदस्य है |
Similar questions