Hindi, asked by lleeza815, 7 months ago

अपने प्राचार्य को पत्र लिखो जिसमे विद्यालय फंड से पुस्तके लेकर देने की प्रार्थना की गई हो।
कृपया सही उत्तर बताएं ​

Answers

Answered by anitasingh30052
2

Answer:

मित्र!

आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-

दिनांक ...............

पता ..............

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

राजकीय उच्चतर बाल विद्यालय ।

नई दिल्ली-40

विषय- विद्यालय फंड से स्कूल के विद्यार्थियों के लिए पुस्तक लेने हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ता हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी की ओर दिलवाना चाहता हूँ। हमारे विद्यालय में पुस्तकों की कमी है। अतः मेरा एक सुझाव है कि हम विद्यालय फंड से हमारे विद्यालय के पुस्तकालय के लिए नई पुस्तकें खरीद सकते हैं। इस तरह पुस्तकों की कमी दूर हो जाएगी और विद्यालय में आर्थिक दबाव नहीं पड़ेगा।

अत: आपसे निवेदन है कि आप इस विषय में ध्यान देकर उचित निर्णय लें।

आपका आज्ञाकारी छात्र,

नील कमल

कक्षा ........

Explanation:

hope it will help you.....

Similar questions