अपने प्राचार्य महोदय को एक पर्यटन यात्रा पर जाने पर अवकाश
का प्रार्थना पत्र लिखिए जिसमें किसी ऐतिहासिक स्थान का
वर्णन हो।
Answers
Answered by
1
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य,
राजकीय उच्चतर बाल विद्यालय,
सैक्टर 16, रोहिणी, दिल्ली-110085
मान्यवर
प्रार्थी आपके विद्यालय के कक्षा 9वीं ‘बी’ वर्ग का विद्यार्थी है। प्राथी आपका ध्यान अपने पर्यटन पर जाने के लिए अवकाश प्राप्ति की ओर दिलाना चाहता है। इस सम्बन्ध में प्रार्थी की आप से प्रार्थना है कि उसे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें जिससे वह अपने पड़ोसियों के साथ पर्यटन पर जाकर आ सके।
अतः प्रार्थी की आपसे यह सादर प्रार्थना है कि उसे आप एक सप्ताह की अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
सधन्यवाद,
संजय
hope it's helpful for you..
Answered by
0
ya acche hai but isma kuch mistake hai to thoda Dhanya dijiya
Similar questions