अपने प्रिंसिपल को पानी की टंकी की सफाई करवाने हेतु प्रार्थना पत्र
Answers
Answer:सेवा में
महोदय जी
डीएवी पब्लिक मॉडल स्कूल
विषय:- पानी की टंकी साफ करवाने हेतु
श्रीमान जी
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा नवमी की छात्रा हूं। हमारे स्कूल में जो पानी की टंकी रखी गई है वह काफी दिन से साफ नहीं हुई है कृपया वह साफ की जाए क्योंकि अगर हम साफ पानी नहीं पिएंगे तो हमें बीमारियां हो सकती हैं इसलिए मेरा निवेदन है कि हमारे स्कूल की सभी पानी की टंकी साफ की जाए।
धन्यवाद
आपकी आज्ञाकारी शिष्या
क०ख०ग०
helpful then please mark me brainlist thanks
Answer:
201, ओम विहार
बैंक रोड,
पटना 800001
22 जुलाई 2022
सेवा में,
प्रधानाध्यापक,
लोयोला हाई स्कूल
कुर्जी पटना
विषय-विद्यालय की टंकी साफ करवाने हेतु प्रार्थना
महोदय,
सविनय निवेदन है कि, विद्यालय के नल से पानी में कचरा प्राप्त हो रहा है और पानी कभी-कभी काली निकल रही है छानबीन करने पर निष्कर्ष निकला कि विद्यालय की टंकी गंदी हो गई है और लंबी अवधि से इसकी सफाई नहीं हो पाई है, गंदा पानी पीने के कारण कुछ छात्र पीलिया रोग से पीड़ित हो गए हैं कुछ लोग टाइफाइड से ग्रसित होगा।
डॉक्टरी सलाह पर पानी साफ एवं स्वच्छ पीने की हिदायत दी गई है घर से पानी लाने के बावजूद विद्यालय का पानी कभी-कभी प्रयोग करना ही पड़ता है अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि छात्र एवं शिक्षक जितने भी कर्मचारी यहां कार्य करते हैं उनके स्वास्थ्य के हितों का ध्यान रखते हुए विद्यालय की टंकी साफ करवाने की कृपा करें और हम सबों के स्वास्थ्य की रक्षा करें । इसके लिए मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी।
आपका विश्वासभाजक छात्रा
श्रुति
अधिक जानकारी के लिए
https://brainly.in/question/47950309
https://brainly.in/question/36312746