Hindi, asked by mariaqureshi518, 3 months ago

अपनी प्रिय अध्यापिका का वर्णन करते हुए माता जी को पत्र लिखिए।


please answer shortly​

Answers

Answered by vikasbarman272
1

प्रिय अध्यापिका का वर्णन करते हुए माता जी को पत्र

शुक्रवारी चौक

सिवनी

म.नं. 145 B

दिनांक 10/07/2021

पूजनीया माता जी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ पर पूरी तरह कुशल हूँ, आशा करता हूँ कि आप और पिताजी दोनो सपरिवार कुशल होगे। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मुझे इस नए स्कूल में बहुत अच्छा लग रहा हैं । सभी लोग मेरे अध्यापक, मित्र सभी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता बन गया हैं । स्कूल में मेरी एक प्रिय अध्यापिका हैं जो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं । वह हमेशा हस कर बात करती हैं । मुझे कभी भी नही डांटती हैं । मुझे उनका पढ़ाया हुआ सब कुछ जल्दी याद हो जाता हैं ।

बाकि सब बिल्कुल ठीक है। पत्र मिलते ही आप बड़े भैया से एक पत्र लिखवाकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी अवश्य दीजिएगा।

पिताजी को प्रणाम और डुल्ली को मेरा स्नेह।

आपका प्रिय पुत्र

सुधीर

For more questions

https://brainly.in/question/15471359

https://brainly.in/question/14287925

#SPJ1

Similar questions