अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर बताएं कि इस बार की दीपावली किस प्रकार अलग रही please bata do bhai
Answers
Answer:
१२५ ,विकासनगर ,
लखनऊ - ७५
दिनांकः २७/०९/२०२०
प्रिय मित्र ,
कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे। कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ।तुम अभी अपनी पढाई पर विशेष ध्यान दे रहे हो ,यह बहुत प्रसन्नता की बात है। दिवाली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस समय मेरे विद्यालय में भी छुट्टियाँ रहेंगी। हो सकता है कि मेरी बुआ सपरिवार मेरे घर आये ,तो मैं दिवाली के दिन तुम्हारे घर न आ पाऊं। इसीलिए मैं अपनी शुभकामनाएं पत्र के माध्यम से प्रेषित कर रहा हूँ।
मित्र ,दीपावली कार्तिक महीने में अमावस्या के दिन मनाई जाती है। इस दिन लक्ष्मीजी की पूजा बड़े धूम - धाम से होती है। इसी दिन भगवान् रामचंद्र , रावण को मारकर लक्ष्मण व सीता के साथ अयोध्या पधारे थे। उनके आने की खुशी में अयोध्या वासियों ने असंख्य दीप जलाकर अगवानी की थी। उसी दिन से यह त्यौहार मनाया जाता है। दीपावली प्रसन्नता एवं भाई चारा का त्यौहार है।इस त्यौहार का सामाजिक ,वैज्ञानिक व धार्मिक महत्व भी है। आशा करता हूँ कि यह दीपावली का त्यौहार तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियाँ ले आएगा और तुम सानंद रहोगे।चाचा -चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना और प्यारी रिंकी बहन को ढेर सारा प्यार देना।
तुम्हारा मित्र
सुरेश
Answer:
the pollution in decrease and some people dont fire crackers and some student parent says to his child and my father saysthe crackers cause us dangerous deseases
Explanation: